केंदुआ । मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना झारखण्ड के धनबाद से सामने आया है । जहां शव को रात के अँधेरे में जलाया जाता है और पूरी तरह जला भी नही जिसके बाद सुबह उसे आवारा जानवर अध जले शव को नोंच-नोंच कर खा रहे है। जिले के गोन्दुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली और गोन्दुडीह ओ.पी के सीमा क्षेत्र से सटे अध जला हुआ शव पाया गया है। शव को पिछले देर रात जलाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। शव को आवारा जानवर नोच नोच कर खा रहे हैं जानवर और कुत्ते। फिलहाल अब तक स्थानीय थाना का कोई अता पता नहीं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की शव को रात के अँधेरे में रेल लाइन किनारे शव को जलाने के लिए कौन आया होगा और पूरा जलाये बिना ही भाग गए है ऐसे में सवाल उठता है की आखिरकार यह शव किसका और कहां का है कही ऐसा न हो की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की प्रयास तो नही। अब सवाल यह उठता है की शव को अध जले छोड़ दिया गया है जिससे आवारा जानवर कुत्ते और अन्य जानवर नोच-नोच कर खा रहे है जिससे मानवता तार-तार हो रही है अब इंसानो की भी शव लावारिस की तरह अध जले छोड़कर भाग जाना यह दर्शाता है की कही किसी की हत्या की साजिश तो नही।
इस मामले को ज्यादा जानकारी के लिए गोन्दुडीह थाना प्रभारी राजन कुमार झा से दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा की मामले की जानकारी नही है जबकि मैं मीटिंग में हूँ जानकरी मिली है तो मैं जाँच करवाता हूँ।
जबकि स्थानीय लोग का कहना है की स्थानीय थाना गोन्दुडीह को सुचना दिए हुए कई घण्टे बीत चुकी है लेकिन खबर लिखे जाने तक नही पहुंची है। आखिरकार क्षेत्र के जिम्मेवार इस तरह से बोलेंगे तो यह साफ़ पता चलता है की इंसान की शर्मसार की मानवता किस हद तक नीचे गिर गया है यह बता पाना दुःख की बात है।