निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार करवाई और छापेमारी में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आज नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव एवं करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के सतुआटाँड़ गांव में साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी करने की गुप्त सूचना एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०नि०, चन्द्रमणी भारती, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए उंक्त स्थानों में छापेमारी की गई। जिसमें तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
आज साइबर अपराध थाना में डी एस पी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एस पी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव एवं करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के सतुआटाँड़ गांव में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई, ( 1) सफाकत अंसारी, उम्र 31 वर्ष, पिता सरीफ अंसारी, ग्राम पोखरिया, थाना नारायणपुर, (2) मो० मुकतदा अंसारी, उम्र 29 वर्ष, पिता मुस्ताफा अंसारी, ग्राम पोखरिया, थाना नारायणपुर, (3) इब्राहिम अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता जबाउद्दीन अंसारी, ग्राम सतुआटाँड़, थाना करमाटाँड़ तीनों जिला जामताड़ा का है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 58/24 दिनांक 27.09.2024 धारा 111(2)(ii) /317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/ 340(2)/3(5) Β.Ν.Σ 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। तीनों शातिर साइबर अपराधी है। इनलोगों के पास से 10 मोबाईल, 14 सिमकार्ड, एक ए०टी०एम० कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड और नगद-52 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुआ है। सभी के विरुद्ध आई टी एक्ट और बी ए एस की धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
अपराध शैली: (1) HDFC BANK CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। (2) YOU TUBE में PHONPE CUSTOMER CARE का फर्जी मोबाईल नम्बर का विडियो, अपलोड करते थे उसके बाद कस्टमर का फोन आने पर उसका निराकरण करने हेतु उनको अपने झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD का सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। सभी का कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश है।
