यूपी । यूपी के हाथरस में शुक्रवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ, घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। मैक्स लोडर और रोडवेज बस में टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। हादसा आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड पर मतई गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बस आगरा से अलीगढ़ जा रही थी। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कई एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।