निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम रतनोडीह से सटे उत्तर टाँड़ के पास एवं ग्राम गोपालपुर पक्की सड़क के उत्तर जमीन स्थित बाँस बाड़ी में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली, गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि० देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम रतनोडीह के सटे उत्तर टाँड़ के पास एवं ग्राम गोपालपुर पक्की सड़क के उत्तर जमीन स्थित बाँस बाड़ी के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी (1) प्रदीप मंडल, उम्र 30 वर्ष, पिता गणेश मंडल, ग्राम हेठ-करमाटाँड़ वर्तमान पता ग्राम मुरलीडीह (2) बासुदेव मंडल, उम्र 37 वर्ष, पिता बाहादुर मंडल, ग्राम मुरलीडीह दोनों थाना करमाटाँड़ (3) अफजल अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता इन्तियाज अंसारी, ग्राम पतरोडीह, थाना नारायणपुर (4) मजहर आलम, उम्र 24 वर्ष, पिता इसराईल मियाँ, ग्राम फुकबंदी (ईदगाह मोड), थाना करमाटाँड़ चारों जिला जामताड़ा (5) जलील अंसारी उर्फ जहीर अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पिता कयूम अंसारी, ग्राम ठाढ़ी, थाना चितरा, जिला देवघर को फर्जी 22 मोबाईल, 24 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 2 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 53/24 दिनांक 06.09.2024 धारा 111(2)(ii) /317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/ 3(5) Β.Ν.Σ 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
अपराध शैली: (1) SBI CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
(2) PUNJAB NATIONAL BANK CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *