राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कु० चतुर्वेदी ने डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा शिक्षक हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं। वे हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं। मौके पर कुमारी स्वर्णा मिश्रा,सहायक प्राध्यापक बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा,अशोक झा,वीरेन्द्र देव,शशि देव, ,राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव,राजेश कुमार,भुनेश्वर महतो,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कु० पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो ,सौरभ सुमन,प्रकाश कुमार,आजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।