निशिकांत मिस्त्री
जवाहर नवोदय विद्यालय में कला धरोहर कार्यक्रम का हुआ आयोजन केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में
जामताड़ा । केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ में संत सावित्री मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर मंगलवार को कला धरोहर कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें संगीत नाटक अकादमी की ओर से भव्य प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य डॉ प्रीति श्रीवास्तव, संगीत नाटक अकादमी काउंसिल के सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के मौके पर काउंसिल के सदस्य डॉ संजय चौधरी ने बताया कि जो भारतीय संस्कृति है, उस सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को उससे अवगत कराने के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों में किया जा रहा है। झारखंड में जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा में इसका आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से हम अपनी सनातनी संस्कृतियों के बारे में छात्रों को अवगत कराएंगे। वह इन चीजों को जानेंगे, समझेंगे और आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत नई पीढ़ी तक पहुंचे और वह उसके आगे बढ़ने का काम करें, इसके लिए मंत्रालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि इस तरह के और कार्यक्रम झारखंड के अन्य विद्यालयों में भी आयोजित किया जाए।
वही जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ जामताड़ा झारखंड का पहला स्कूल है जहां कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजन के लिए चयनित किया गया है। यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है। जहां मंत्रालय से भी लोग आए हैं। संगीत नाटक अकादमी के कलाकार भी यहां पहुंचे हैं जो अपनी कला के माध्यम से हमारे छात्रों को भारतीय संस्कृति से अवगत करा रहें है। हमारे छात्र अपनी उन संस्कृतियों को जानेंगे उसे संभालेंगे और आगे बढ़ने का काम करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि इस तरह के और कार्यक्रम हमारे विद्यालय में आयोजित हो। ताकि अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में हमारी भूमिका भी रहे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बाईट : डॉ संजय कुमार चौधरी
बाईट 2: डॉ प्रीति श्रीनाथम प्रचार्य पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा