झरिया । सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर मे तालाब में नहाने के दौरान नेहा नामक लगभग 10 वर्षीय किशोरी की डुबने से मौत हो गई। नेहा के स्वजनों ने उसे तालाब से निकालकर झरिया स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर झरिया पुलिस मृतक के घर सिंह नगर भुईयां बस्ती पहुंची। स्वजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के चलते नेहा की डुबकर मौत होने से इंकार कर दिया। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि नेहा की मौत तबीयत खराब होने से हुई है।इसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। सूत्रों के अनुसार नेहा अपने चार सहेलियों के साथ सिंह नगर तालाब मे स्नान कर रही थी।

तभी नेहा गहरे पानी मे चली गई।उसके सहेलियों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगी।शोर सूनकर नेहा के स्वजन भी पहुंचे।उसे किसी तरह निकालकर अस्पताल ले गए।बता दे कि इस तालाब को सौंदर्यीकरण करने को लेकर गाद निकाल गहरा किया गया है। ठेकेदार द्वारा अभी तक पूरा कार्य नहीं किया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने दलदलनुम्मा किचड़ निकालकर तालाब के किनारे ही रख दिया।जहां भारी वर्षा के कारण किचड़ बहकर पुनः तालाब में आ गया।लोगों का कहना है कि किचड़ के चलते तालाब मे बने दलदल मे फसने के कारण ही नेहा डुब गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *