कुमार अजय
मुख्य दरवाजा के कुंडी में लगी ताला तोड़कर अपराधी घर में प्रवेश किया
कतरास। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी एस टी रोड में बीती रात्रि अज्ञात अपराधियो ने ताला तोड़कर घर मे प्रवेश की और कुंती देवी को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर लगभग दो से ढाई घंटे तक घटना को अंजाम दिया। घटना में लगभग 10- 11 लाख के समान ले जाने की बात भुगतभोगी ने बताया है। घटना के संबंध में पीड़ित मुनी महतो ने बताया कि हमारे तेतुलमारी चंदौर पहाड़ी रोड स्थित कुंती भवन में घटना को अंजाम दिया। बीते रात्रि अज्ञात लुटेरो ने हथियार के बल पर गृहस्वामी मुनी महतो व कुंती देवी ने बताया कि 1 लाख नगद , व लगभग 9/10 लाख रुपये मूल्य के सोने के चैन,हार, कान की बाली,पायल,जेवर ,कीमती कपड़े व अलमारी व बक्सा तोड़कर अन्य सामान लेकर चलते बने, भुगतभोगी मनी महतो ने कहा कि मेरी जीवन भर की जमा पूंजी लुटरों ने लेकर चलते बना, देर रात्रि सूचना पाकर तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुचे व सुबह में पुलिस अधिकारी ने पुनः मिलकर घटना का जायजा लिया।
मनी को अपराधियो ने कुछ स्प्रे का प्रयोग किया था जो बेहोसी हालत में सोते ही रह गया,व कुंती देवी को अपराधियो ने कब्जा में लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया था। छोटी बच्ची अनुष्का ने बताया कि चोर लोग मुझे कब्जे में लेकर कहा कि कहा कहा पैसा रखा हुआ है बताओ नही तो गोली से उड़ा देगे। दो दिन पूर्व भी तेतुलमारी सुभाष चौक के रिमा ज्वेलर्स में भी हजारों की चोरी हुई थी।चोरी की अंजाम थाना क्षेत्र से लगभग 400 मीटर अंदर की है।