धनबाद । जिले के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवशंकर नगर में पुटकी पुलिस और साइबर थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया। जहां से बीसीसीएल क्वार्टर महेंद्र यादव के घर से दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथ दबोचा गया। साइबर अपराधियों के पास से कुल 6 मोबाइल फोन एवं 10 सिम कार्ड बरामद की गई है यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया है।
प्रेस वार्ता कर साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रतिबंधित पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाइल नंबर की छानबीन में उक्त नंबर का लोकेशन पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शंकर नगर कॉलोनी से बरामद किया गया है। पूछताछ करने के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गैस एजेंसी के अधिकारी बनकर गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाकर एवं गैस की सब्सिडी एवं कैशबैक दिलाने के नाम पर लोगों को फोन करते थे, तथा उनके एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर साइबर ठगी का काम करते थे ।
जानकारी के मुताबिक जो व्यक्ति ऐप डाउनलोड नहीं करते थे, उनसे व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग के द्वारा कार्ड विवरण एवं ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते थे।
पूर्व में इन दोनों अभियुक्तों के द्वारा बैंक अधिकारी बनकर सीरियल कॉलिंग के माध्यम से बैंक विवरण, डेबिट कार्डज़ क्रेडिट कार्ड की विवरण प्राप्त कर साइबर ठगी की जाती थी। बरामद मोबाइल नंबर महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई अन्य जगह में साइबर अपराध से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बरामद सामग्री : 06 मोबाइल एंड्राइड फोन, 08 विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम : नितेश यादव, उम्र 24 साल , थाना : कर्माटांड़, जिला : जामताड़ा।
दीपेश यादव, उम्र 23 साल, थाना : कर्माटांड़, जिला : जामताड़ा।