लालटू मिठारी
बलियापुर : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक शुक्रवार को गयामुनी दे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धनबाद स्थित टुंडी के कांवरिया विकास मंडल की बिहार स्थित बांका जिला के छपरिया धर्मशाला के पास अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की घटना की तीव्र निंदा करते हुए बिहार सरकार से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। वहीं झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सस्थापक बेंगू ठाकुर ने बलियापुर क्षेत्र में बिजली पानी की चर्चा करते हुए बिजली व्यवस्था सुधारने एवं नल जल योजना के तहत ग्रामीण इलाके में नियमित जलापूर्ति की मांग भी सरकार से किया गया। बैठक में ग्रामीण महिलाओं के रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की मांग सरकार से किया गया। बैठक में उषा पाल, कल्याणी दासी, प्रतिमा देवी, रूपा देवी, विद्याधर धीवर, अष्टमी देवी, जुलेखा बीवी आदि थे। इस अवसर पर समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के नेतृत्व में लोगों ने संगठन को मजबूत करने एवं एकजूटता बनाए रखने के लिए नारे भी लगाए।