निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड के आजसू पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 27 जुलाई को ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए, प्रमुख कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई और उनसे आग्रह किया गया कि प्रत्येक गांव के चूल्हा प्रमुख और ग्राम प्रभारी इस कार्यक्रम में जरूर से जरूर शिरकत करें। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सबों के ऊपर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी दी जा रही है, कोई भी गांव छूटे ना, जहां से चूल्हा प्रमुख की बहने और ग्राम प्रभारी अनुपस्थित रहे। सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से ही आप इन कामों पर जोरदार ढंग से लग जाइए।
आने वाले चुनाव के समय अपने पार्टी द्वारा चूल्हा प्रमुख की बहनों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी अतः आप आज से ही घर-घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान और पार्टी के विचारधारा को पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर कार्यकारी जिला निमाईं सैन और जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने भी अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया इस मौके पर केंद्रीय समिति के सदस्य रमेश पंडित, अरविंद ओझा, जगरनाथ कुंडू जामताड़ा ग्रामीण के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह एवं साजिद अंसारी, काजल पंडित,राजेश महतो, अनिल टुडू, निरोध महतो, अख्तर अंसारी, उमापद पाल,कालीप्रसाद मंडल, मंजूडन मिर्धा, खुर्शीद अंसारी,मानिक मंडल,दुर्योधन मंडल, जलधर पंडित दिलीप राय आदि उपस्थित थे।
