निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बीते 16 जुलाई को देवघर जिला के करौं थाना अंतर्गत मदनकट्टा स्टेशन से आगे बसकुपी जाने वाले रास्ते में नदी के पास दो व्यक्ति से तीन मोटरसाईकिल में सवार अपराधियों द्वारा बैग में रखे (08) मोबाईल की लूटपाट का अंजाम दिया और
अपराधियों के भागने के क्रम में कुछ ग्रामीणों के द्वारा जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर मोड़ के पास उक्त अपराधकर्मियों को रोकने की कोशिश की गई। ग्रामिणो से बचने के लिए उक्त अपराधियों द्वारा फायरिंग किया गया जिसमें दो व्यक्ति को गोली लगी थी। इस घटना के बाद करमाटांड थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद एस पी अनिमेष नैथानी द्वारा एक टीम गठित कर जांच एवं छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस ने मामले उद्भेदन किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

रविवार को पुलिस मुख्यालय में एस पी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि करौं थाना अंतर्गत मदनकट्टा से बसकुपी जाने वाले रास्ते में नदी के पास लुटे गये मोबाईल के संदर्भ में करों थाना कांड संख्या 35/24, दिनांक- 16.07.2024, धारा- 310 (2) BNS दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जामताडा द्वारा एक SIT टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग, थाना प्रभारी करमाटांड पु०अ०नि० विवेकानंद दुबे सशस्त्र बल के साथ ग्राम पोखरिया के लिए प्रस्थान किया। नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुर के पास एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। साथ उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को दौडाकर पकडा गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम हारुन अंसारी उर्फ हारेज, पिता- अब्दुल रशीद, ग्राम- पोखरिया, थाना- नारायणपुर, जिला- जामताडा बताया तथा पुछताछ के कम उन्होने अपने एवं अन्य 06 सहयोगीयों के साथ 02 अपाची मोटरसाईकिल तथा 01 होन्डा साईन मोटरसाईकिल में सवार होकर करौ थाना अंतगर्त मदनकट्टा में लुट की घटना को अंजाम देने तथा ग्राम सकलपुर, थाना करमाटांड, जिला-जामताडा में फायरिंग कर दो व्यक्ति को जख्मी करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।

कांड संख्या 99/24, दिनांक- 16.07.2024, धारा 109 (1) / 3(5) BNS एंव 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एंव करौं थाना अंतर्गत मदनकट्टा से बसकुपी जाने वाले रास्ते में नदी के पास लुटे गये मोबाईल के संदर्भ में करों थाना कांड संख्या 35/24, दिनांक- 16.07.2024, धारा- 310 (2) BNS दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जामताडा द्वारा एक SIT टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग, थाना प्रभारी करमाटांड पु०अ०नि० विवेकानंद दुबे सशस्त्र बल के साथ ग्राम पोखरिया के लिए प्रस्थान किया। नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुर के पास एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। साथ उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को दौडाकर पकडा गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम हारुन अंसारी उर्फ हारेज, पिता- अब्दुल रशीद, ग्राम- पोखरिया, थाना- नारायणपुर, जिला- जामताडा बताया तथा पुछताछ के कम उन्होने अपने एवं अन्य 06 सहयोगीयों के साथ 02 अपाची मोटरसाईकिल तथा 01 होन्डा साईन मोटरसाईकिल में सवार होकर करौ थाना अंतगर्त मदनकट्टा में लुट की घटना को अंजाम देने तथा ग्राम सकलपुर, थाना करमाटांड, जिला-जामताडा में फायरिंग कर दो व्यक्ति को जख्मी करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उक्त व्यक्ति के पास 1. Itel कम्पनी का कीपैड मोबाईल, 2. ओप्पो कम्पनी का एक स्मार्ट फोन तथा उनके बताए अनुसार कांड में प्रयुक्त मंडल लाईन होटल, बरियारपुर थाना- नारायणपुर के पास रखे बिना नम्बर प्लेट का एक काला रंग का 160 R अपाची मोटरसाईकिल तथा पोखरिया तालाब के पुल के निचे पेपर में लपेट कर छिपाए एक देशी कट्टा तथा 02 जिंदा गोली बरामद किया गया।
अपराधिक इतिहास

  1. नारायणपुर थाना कांड संख्या-104/16, धारा-302/120बी भा०द०वि० एव 27 आर्म्स एक्ट
  2. पालोजोरी थाना कांड संख्या- 94/16, धारा-392 भा०द०वि०
  3. सारठ थाना कांड संख्या- 109/16, धारा-392 भा०द०वि०
  4. कुण्डहीत थाना कांड संख्या 56/15, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-b) a /26/35 आर्म्स एक्ट
  5. फतेहपुर थाना कांड संख्या-22/15, धारा-392 भा०द०वि०

SIT टीम के छापामारी दल में शामिल सदस्य

  1. पु०नि० नारायणपुर प्रभाग मनोज कुमार महतो,
  2. पु०अ०नि० विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी करमाटांड
  3. पु०अ०नि० नितिश कुमार (अनुसंधानकर्ता
  4. स०अ०नि० संतोष गोस्वामी (नारायणपुर थाना)
  5. आ0 113 संतोष कुमार सिंह (तकनिकी शाखा)
  6. सशस्त्र बल थे। गिरफ्तार अभियुक्त के वास से एक देशी कट्टा तथा दो जिन्दा गोली, बिना नम्बर प्लेट एक काला रंग का RTR 160 अपाची मोटरसाईकिल ।
    एक ओप्पो कम्पनी का स्मार्ट फोन तथा एक Itel कम्पनी किपैड फोन बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *