निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा स्थित सरस्वती मंदिर में बैठक कर आगामी कल गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्यक्रम तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ टीचर राजेंद्र गोराई ने किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर विजय भगत ने बताया कि बैठक में रविवार 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 5:30 बजे प्रशिक्षक राजेंद्र गोराई के साथ गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आवाज में लॉन्ग सुदर्शन क्रिया कराया जाएगा तथा दिन में सदस्यों द्वारा पौधा रोप किया जाएगा।
संध्या 5:00 बजे गुरु पूजन के साथ सत्संग एवं फुल मून मेडिटेशन के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम कायस्थ पाड़ा सरस्वती मंदिर में संपन्न होगा। बैठक में जामताड़ा वैदिक धर्म संस्थान प्रमुख वर्षा कश्यप, रीना द्विवेदी, अंजू भगत, अरुण चौधरी के अलावे रीता घोष, पूर्णिमा गोराई, चुमकी दास, माला गोराई, अंजू चौधरी, उषा किरण सिंह, शत्रुघन यादव, इंदु प्रभा, छवि घोष, रिद्धि वैद्य आदि उपस्थित हुए।
