निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बुधवार को नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडेहित स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर मां वाहिनी मंदिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने मां दुर्गा से समस्त जामताड़ा वासियों की मंगल कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा की नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडेहित स्थित सिंह वाहिनी मंदिर में प्रिय मित्र राजू राय के द्वारा आयोजित मानसिक पूजा में सम्मिलित होकर माता जी का पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मानसिक पूजा में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री मंडल ने कहा कि मां वाहिनी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।
यहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दूर-दूर से लोग सैकड़ो की संख्या में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। प्रत्येक वर्ष चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बड़े ही धूमधाम के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है। माता रानी से समस्त जामताड़ा वासियो के मंगल कामना की प्रार्थना की। मौके पर मुख्य रूप से प्रभास हेंब्रम, निवास यादव, अजीत मंडल, उज्जवल गोराई सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
