कलश यात्रा में दर्जनों गांव के भक्त हुए शामिल

बोल बम के नारा से गूंज उठा नगवा क्षेत्र

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । सदर प्रखंड के एनएच 33 स्थित नवनिर्मित मन्दिर उद्घाटन हेतू नौ दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शनिवार को विशाल जलयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जलयात्रा का प्रारम्भ नवनिर्मित मन्दिर प्रांगण से हुई जिसमें दर्जनों गांवों की 1201 महिलाओं ने भाग लिया। जहां गाजे बाजे के साथ हज़ारों महिलाएं हाथों में कलश लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए सेवाने नदी पहुंचा जहां आचार्य वीरेंद्र पांडे व धीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचा।

सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता ने बताया कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या श्री राम चरित मानस का कथावचन, प्रवचन तथा 8 अप्रैल को रात्रि जागरण और महाविजयदशमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।

जलयात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर आरसी प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, उमेश मेहता, मुखिया योगेंद्र मेहता शामिल हुए। यज्ञ व कलश यात्रा को सफल बनाने में संरक्षक कृष्णा मेहता ,जगदीश मेहता, गणेश मेहता अध्यक्ष विनय कुमार, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मेहता, सचिव विजय शंकर, कोषाध्यक्ष बबलू मेहता, सदस्य परमेश्वर प्रसाद मेहता ,अवध कुमार, कैलाश प्रसाद मेहता ,गणेश मेहता, रंजीत कुमार, अरुण कुमार ओम श्री मेहता ,बालेश्वर मेहता, राम मेहता, प्रीतम मेहता, अशोक मेहता, अजय मेहता ,बोधराज मेहता वीरेंद्र मेहता समेत दर्जनों लोगों का अहम भूमिका रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *