लालटू मिठारी
बलियापुर । घड़बड़ पंचायत अंतर्गत सीमपाथर गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण के दौरान गांव के आदिवासी टोला के पास पुलिया निर्माण हेतु ठिकेदार द्वारा सड़क पर गड्ढा खोद दिए जाने व अलग से रास्ता नहीं बनाये जाने से ग्रामीणों को आवागमन के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतें हो रही है। स्कूली छात्र – छात्राएं गीली खेत होकर स्कूल जाना पड़ रहा है।गांव के दिवाकर मालाकार, आशीष मालाकार, श्याम लाल प्रमाणिक, मदन प्रमाणिक, मंटू कर्मकार आदि का कहना है कि गड्ढा खोदे जाने के बाद हो रही परेशानियों को देखते हुए सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने लोगों के आने-जाने के लिए विकल्प के तौर पर सड़क के बगल में डस्ट गिरवाने की बातें कही थी। आज तक डस्ट नहीं गिरवाया गया। जिससे ग्रामीणों में रोष है
