लालटू मिठारी
बलियापुर । आमटाल गांव में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विकास ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो द्वारा राजधानी नई दिल्ली में देश के नागरिक एवं उढयन मंत्री को ज्ञापन सोप कर धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग की जाने पर सांसद श्री महतो को बधाई दी गई। मौके पर बेंगू ठाकुर, मुखिया संजय गोराई प्रवीण मुखर्जी आदि थे।
