लालटू मिठारी
बलियापुर । परसबनिया दास टोला में शनिवार को मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक पक्ष की मंजू देवी, उनका पुत्र अजय दास, दूसरे पक्ष के परमेश्वर दास, उनकी पत्नी माला देवी, पुत्री अंजली कुमारी व गर्भवती महिला बोबी देवी शामिल है। सभी घायलों को बलियापुर सीएचसी लाया गया। इस दौरान घायल गर्भवती महिला बोबी देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से बलियापुर थाना में लिखित शिकायत कर एक दूसरे पर लाठी डंडा से मारपीट कर आरोप लगाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
