निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्थानीय गांधी मैदान स्थित महिला मंडप में आयोजित मेधा योग लेवल-1 प्रोग्राम जो 13 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर अवस्था के बच्चों तथा हैप्पीनेस प्रोग्राम,जो 18 वर्ष से ऊपर का उम्र का कोर्स का पूरे हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी विजय भगत के द्वारा बताया गया कि- विगत 27 मई से प्रारंभ मेधा लेवल वन कोर्स में 13 वर्ष से 18 वर्ष के उम्र का यह कोर्स जिसे युवा सशक्ति कारक सॉन्गगोष्ठी भी कहते हैं, इस उम्र के पड़ाव के मध्य नजर श्री श्री रविशंकर जी द्वारा निर्माणित- बच्चों के बीच अत्यधिक परस्पर दबाव को कम करने, परीक्षाओं ,माता-पिता, रिश्तो, खेलो और प्रायोगिक परीक्षाओं को सहजता पूर्वक सामना करने हेतु तैयार किया गया है।
जिसे सीखने के लिए जामताड़ा के 25 विधार्थियों ने भाग लिया। इस कोर्स को कराने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल आश्रम द्वारा प्रमाणिक प्रशिक्षक झारखंड स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर -श्री निशांत कुमार ने जामताड़ा में रहकर कल बृहस्पतिवार देर शाम को सुबह-शाम 2 सेशन में संचालित कोर्स को संपन्न कराया। । श्री कुमार ने बताया कि जामताड़ा आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार द्वारा आयोजित दो-दो कोर्स सुबह और शाम को कराने में जामताड़ा के बच्चों के साथ खेल-खेल में उनके अंदर के प्रतिभाओं को निखारने, उनके चंचल मन को शांत करने, एकाग्रता को बढ़ाने , नेतृत्व पावर को बढ़ाना, तथा चुनौती पूर्ण माहौल में अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त बच्चे कर सके उनके लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के गेम्स के माध्यम से तथा सरल योग प्राणायाम तथा सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया ।
जिसमें विद्यार्थियों ने मजेदार और आकर्षक माहौल में सामाजिक, अपनेपन और एकजुटता की भावना के साथ जीवन कौशल, मानवीय मूल्य और जीवन में खुशी से सफल होने के कई मंत्र सीखें। साथ ही 27 मई से संचालित शाम का शेषन 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के हैप्पीनेस प्रोग्राम भी कल एक साथ संपन्न कराया गया। जिसमें करीब नए एवं पुराने 20 महिला पुरुष ने योग, प्राणायाम तथा दिव्या सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया तथा योग द्वारा निरोग रहने के साथ साथ सीखा जीवन जीने की कला।।
इस पांच दिवसीय दोनों शेषण के कोर्स को सफलता पूर्वक आयोजन एवन समापन में मुख्य रूप से जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य – शोभा डालमिया, उषा किरण सिंह, अरुण चौधरी, शत्रुघन यादव, रीना द्विवेदी, रामारानी सरकार, अंजू चौधरी , पूनम नरनोलिया, रश्मि अग्रवाल, रिद्धि वैध, वर्षा कश्यप, अंजू भगत, पायल वैध, अपूर्व मंडल,आलोक डालमिया, इंदु प्रभा, विवेक सिन्हा वन्य ने भागीदारी निभाई।