झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया के समीप पुटकी जामाडोबा सड़क पर गुरुवार कि सुबह में एक एस्कोर्पिओ वाहन कि चपेट में आने से कपूरगढ़ा भागाबांध निवासी मोटरसाइकिल सवार मो अशरफ उर्फ राहुल 25 वर्ष कि घटनास्थल पर मौत हो गई ,जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल चालक राहुल साव गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल राहुल को बेहतर इलाज को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पाथरबंगला निवासी एस्कोर्पिओ चालक जितेंद्र तुरी उर्फ रंजीत को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। मृतक अशरफ तीन भाई एवं चार बहनों में सबसे छोटा था ,जो ट्रेक्टर का चालक था एवं अविवाहित था । घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजा कि मांग को लेकर पुटकी -जामाडोबा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलकारियों को मुआवजा के लिए थाना में वार्ता कराने का आश्वासन दिया।
मुआवजा के मुद्दे पर प्रभारी द्वारा दिए गए आश्वासन से असंतुष्ट होकर मृतक स्वजन क्षेत्र के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सड़क पर रखकर तत्काल मुआवजा की मांग करते हुए पुनः सड़क जाम कर दिया । थाना प्रभारी राजेश सिन्हा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर वाहन मालिक से वार्ता कराकर नियमित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके डेढ घंटे बाद सड़क से शव उठाया गया। बताते हैं कि घटना में घायल राहुल साव मोटरसाइकिल चला रहा था और अशरफ पीछे बैठा था। राहुल मोटरसाइकिल से जामाडोबा कि ओर जा रहा था तभी घटनास्थल के समीप जामाडोबा मोड़ पर बनी पुलिस पोस्ट पर पुलिस वाहन जांच कर रहे थे जिसे देख पुलिस कि डर से राहुल अचानक मोटरसाइकिल को दाहिने कि ओर मोड़ लिया ,इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एस्कोर्पिओ चालक ने अपना संतुलन खोते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए दाहिने कि ओर की साजन ढाबा में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। संयोग से ढाबा बंद था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। बहन रेहाना घटनास्थल पर लगातार रो रो कर बेहोश हो रही थी।