झरिया । लोकसभा के छठे चरण का मतदान 25 मई को होंना है। जिसे लेकर चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है, सभी पार्टियां जीत के लिए जोर आजमाइश लगा रही है। इसी के तहत बुधवार को स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिगवाडीह पंहुचे। जहां भाजपा के धनबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की। डिगवाडीह स्थित राम मंदिर परिसर मैदान सभा स्थल में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मोदी जी की सरकार में सबका विकास हुआ है, महिला को सम्मान मिला है। मध्य प्रदेश के जनता मुझे मामा कहकर पुकारते है। हमने लाडली योजना के तहत बेटियो के खाते में पैसे दिए ह।श्री चौहान ने कहा कि एनडीए 400 पार सीट लाकर तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगें, मोदी जी का सबका साथ सबका विकास, सबका विस्वास की गेरंटी के तहत आज देश का तेज रफ्तार से विकास हो रहा है।
भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा। वही इंडी गठबंधन को आड़े हातो लेते हुए कहा कि सभी नेता अपने आप को प्रधानमंत्री मान रहे है। साथ ही कहा जिस सोच के साथ अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड को अलग राज्य बनाया उस झारखंड को कांग्रेस,राजद, जेएमएम लूटने में लगी है। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। सेना की जमीन लूटी जा रही है, बालू, कोयला लूटे जा रहे है। एक राज्य सभा सांसद के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ मिल रहे है, मंत्री के नौकर के घर से करोड़ो मिल रहे है। लेकिन मोदी का नारा है ना खायेंगे ना खाने देगें, इसलिए इंडी गठबंधन वाले परेशान है। कहा मोदी के हांथो में देश सुरक्षित है, संविधान सुरक्षित है और आरक्षण भी सुरक्षित है। मौके पर बोकारो विधायक विरांची नारायण, कोडरमा विधायक नीरा यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, योगेंद्र यादव भाजपा के महानगर जिला अध्यक्ष, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, जेडीयू जिला अध्यक्ष, लोजपा जिला अध्यक्ष एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
