लालटू मिठारी
बलियापुर । आमझर में भीषण गर्मी व जल संकट को ले सोमवार को ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के तीसरे दिन आमझर के बगानधार व कालिंदी टोला में आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी ने खराब पड़े चापाकलो को अपने निजी सहयोग से मरम्मती का कार्य कराया। मुखिया ने कहा कि जहां जहां पानी की समस्या है उसे जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमझर पंचायत में नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जल्द ही अधिकारियों से बात कर इनका समाधान किया जाएगा। मौके पर समीर प्रमाणिक, नंदलाल दास, सोनाराम मुर्मू, समराम मुर्मू, तापस दास, संदीप प्रमाणिक, रोहन कालिंदी, मनोज कालिंदी, डब्ल्यू कालिंदी, सपन कालिंदी, बबलू गोप आदि मौजूद थे।
