झरिया । टायर व्यवसायी स्वर्गीय रंजीत साहू कि द्वितीय पुण्यतिथि महाराणा प्रताप दल झरिया में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता श्री राजकुमार अग्रवाल एवं संचालन अरविंद साव तथा धन्यवाद ज्ञापन विनोद पासवान ने किया सर्वप्रथम लोगों ने उसकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए और 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया आए हुए अतिथियों ने उसके आदर्श एवं सादगी पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला श्री राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापार जगत में आगे बढ़ने के कारण प्रतिशोध में साजिश रच कर उनकी निर्मम हत्या की गई महेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि उनके हत्याकांड में कई अपराधियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर अनुसंधान जारी है ।

उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब मुख्य साजिश रचने वाला कानून के गिरफ्त में होगा मृतक रंजीत साहू के बड़े भाई रंजन साहू ने कहा कि केस ट्रायल में है और हमारा परिवार काफी भयभीत है हमारे भाई के हत्यारे को सजा दिलाने में आप सभी समाज के प्रबुद्ध लोग हमारा सहयोग करें श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों ने एक स्वर में कहा कि अपराधियों का मनोबल तोड़ने एवं उन्हें सजा दिलाने हेतु आप आगे बढ़े हम सभी व्यापारी वर्ग आपके साथ है श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु आए हुए ।

आगंतुकों में से मुख्य रूप से पूर्व पार्षद कुमार अंकेश राज सुजीत सिन्हा वीरेन गोरीइ अनूप साव साहू समाज के जगदीश साव विनोद पासवान देवी सावं अरुण सावं रिंकू शर्मा गोविंद साव विजय सावं जिज्ञास कुमार महेश साव विजय साव त्रिलोकी प्रमाणिक गणेश सावं जुन्नु गुप्ता जयप्रकाश साव जितेंद्र गुप्ता चेतन मिश्रा रवि वर्मा सागर साव बबलू सावन नरेश साव गुड्डू साहू जितेंद्र सिंह सुमित मोदी पप्पू साहू रितेश शर्मा यमुना साहू शंभू साहब संजय कुमार दिवाकर सुबोध साव महेंद्र साव राजू वर्मा हेमंत सिंह अर्जित केसरी बहादुर माली धर्मवीर साह सरवन गुप्ता मिथिलेश यादव सुरेंद्र सावं एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *