निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । चैत्र मास में होने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आज जिले के विभिन्न जलासयों में छठ व्रती उत्साह के साथ छठ घाट पहुँचे। जहाँ छठ व्रतीयों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया गया। चैत्र माह के छठ पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं का आस्था देखने को मिला। जिले मिहिजाम, जामताड़ा समेत अन्य स्थानों के तालाब और नदियों में अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहाँ एक साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया गया। स्वच्छता, रोशनी और छठी मईया की भक्ति गीत संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं छठ महापर्व में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों में दंडाधिकारी और पुलिस को नियुक्त किया था।
