लालटू मिठारी

बलियापुर । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को स्विप कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्राओं के बीच रंगोली, चित्रकला,  निबंध प्रतियोगिता, भाषण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीओ  राजेश कुमार सिन्हा ने छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली पेंटिंग एवं निबंध का अवलोकन किया।  कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में प्रोत्साहन मिलेगा  प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय की नवम दशम एवं एकादश कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी ग्रुप प्रथम, अनु ग्रुप द्वितीय एवं पूजा ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में राखी कुमारी प्रथम, सविता कुमारी द्वितीय एवं निकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही जबकि निबंध प्रतियोगिता में पायल कुमारी पूनम कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 11वीं की छात्रा पायल कुमारी ने अपने भाषण के माध्यम चुनाव में मतदान के महत्व पर विस्तार ढंग से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि बीडीओ श्री सिन्हा ने चयनित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। मौके पर विद्यालय की वार्डन रीता कुमारी, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, संजीव कुमार, पुष्पा कुमारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *