पुटकी। गुरुवार को 11 वर्षीय नाबालिक प्रिंस का शव बोर में बंधा मिला, शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोस के मुंह बोले भाई ने दोस्त के साथ मिलकर केंदुआडीह थाना के अलकुसा में लगभग 11 वर्षीय नाबालिक बच्चे की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। प्रिंस छह भाई – बहनों में इकलौता पुत्र था और सबसे छोटा था, वहीं 3 वर्षों पूर्व ही प्रिंस के पिता का भी निधन हो चुका है । बच्चे के हत्या के जुर्म में केंदुआडीह थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने गुरुवार को पड़ोसी रोहित कुमार गुप्ता व उसके साथी कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ने प्रिंस की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। बच्चे का शव हाथ पैर बंधा हुआ एक प्लास्टिक के बोरे में हत्यारे रोहित के घर के पीछे बगान में झाड़ी के बीच गुरुवार को साढ़े दस बजे मिला।

प्रिंस बुधवार की शाम तीन बजे से लापता था। पड़ोसी मुंह बोले भाई रोहित ने प्रिंस को घर के बाथरूम में बंधक बनाकर रखा हुआ था। इधर विधवा मां ने केंदुआडीह थाना को बच्चे के लापता होने की सूचना देकर रात भर अलकुसा, कुस्तौर, बीएनआर, नेहरू पार्क गोपालीचक, बाँसजोड़ा यज्ञ स्थल पर जाकर खोजा। गुरुवार को सभी थाना में लिखित आवेदन देने पहुंचे तभी शव मिलने की खबर थाना प्रभारी को मिली। मृतक का परिवार मूलतः भरौली, थाना कंसिया, देवरिया यूपी का रहनेवाला है। पिता रामाज्ञा हरिजन अलकुसा में बीसीसीएल कर्मी थे। तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी। छह माह पूर्व पति के स्थान पर गुड्डी देवी ने गोपालीचक में जेनरल मजदूर के पद पर ज्वाइन किया था। एक साल पूर्व गुड्डी की विवाहित पुत्री संध्या ने महिला समिति से 90 हजार का ऋण लिया था। जिसे रोहित ने एक निजी प्राइवेट कंपनी में जमा करा दिया । पैसा वापस करने के लिए सभी रोहित से कह रहे थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *