लालटू मिठारी

बलियापुर । अपर समाहर्ता सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार  गुरुवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। अपर समाहर्ता श्री कुमार ने इस दौरान बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा समेत क्षेत्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ आसन लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में समीक्षा बैठक  किया। बीडीओ श्री सिन्हा ने प्रखंड स्तर पर लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए तैयारिर्यों से संबंधित सभी प्रकार के प्रतिवेदन से अपर समाहर्ता श्री कुमार को अवगत कराया। अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी बीएलओ को छूटे हुए मतदाताओं को अभिलंब मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र छ भरवाकर प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया। वही विलोपित किए जा रहे मतदाताओं के संबंध में नियम अनुसार करवाई करते हुए इसका अभिलेख एवं कार्यवाही तैयार करने का भी निर्देश दिया।

मतदान केंद्रों में निबंधित सभी वीआईपी वोटरो जैसे सांसद विधायक एवं सम्मानित प्रतिनिधियों का नाम मिलान कर सत्यापित करने का निर्देश दिया।  मतदाता सूची में एएसडी मतदाता को चिन्हित करने, 85 प्लस के मतदाता पीडब्लूडी मतदाताओं को सूचीबद्ध कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। बलियापुर बीडीओ ने भी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *