निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नाला पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक पिकअप वेन को जब्त किया है। बताते चलें कि नाला थाना अंतर्गत बंद पड़े खदानों से अवैध कोयला खनन कर माफियाओं के द्वारा कारोबार किया जा रहा है और छोटे बड़े वाहनों से अन्य राज्यों में ले जाकर बेच रहे हैं।इसी कड़ी में नाला थाना पुलिस गश्ती कर रहे थे इस दौरान पुलिस वाहन को देखकर कोयला वाहन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। इस संबंध में नाला थाना प्रभारी सुदिप पांडे ने बताया कि बंद पड़े खदान क्षेत्र अंतर्गत से एक पिकअप वेन संख्या डब्लू बी 54 बी 5409 से अवैध कोयला लेकर जा रहा था, तभी पुलिस वाहन को देखकर ड्राइवर फरार हो गया, वाहन को जब्त कर ड्राइवर और वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है और छानबीन शुरू कि जा रही है। जिसके बाद आवश्यक करवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सुदीप पांडे का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा।वही फोन पर जब अवैध कोयला खनन और कारोबार के बारे मे जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार से पुछा गया तो जिला खनन पदाधिकारी ने कहा की सुचना मिलने पर अवैध कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।