बलियापुर । दुधिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सहायक अध्यापक दुलाल चंद्र मिठारी व पत्रकार लालटू मिठारी के पिता 99 वर्षीय रामधनी मिठारी के निधन की खबर पाकर शनिवार को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व झामुमो नेता धरनीधर मंडल घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, शत्रुघ्न महतो, धर्मेंद्र महतो, झामुमो नेता गोउर मंडल, गुहीराम पाल पत्रकार अनिल मुंडा सोनू खान शंकर सहिस आदि मौजूद थे।