झरिया । शनिवार की दोपहर को झरिया में केसी गर्ल हाई स्कूल का छज्जा टूट कर गिर जाने से एक बड़ा हादसा हुआ । घटना में घायल छात्र की मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरे हुए छज्जे के चपेट मे आठवीं कक्षा का लगभग 14 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार साव आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्कूल के कुछ छात्रों व स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पास के हीं एक नर्सिंग होम ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के निजी अस्पताल रेफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया । छात्र डीएवी मिडिल स्कूल राज ग्राउंड का छात्र था व केसी गर्ल स्कूल के समीप राजा तालाब के पास ही रहता था । छात्र के मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था । परिजनों ने इस घटना के लिए शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन को जेम्मेदार ठहराया है । मृत छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण यह घटना घटी है । प्रिंस के परीक्षा का सेंटर केसी गर्ल्स स्कूल, झरिया में पड़ा था । घटना से सभी दुखी है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है ।आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वही खबर लिखे जाने तक सिंदरी डीएसपी झरिया का वाज झरिया थाना के अधिकारी परिजनों को समझा बूझकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, घटना से आहत परिजन कुछ भी सुनने को राजी नहीं है व सड़क जाम लगा हुआ है ।
लापरवाही की भेंट चढ़ा एक होनहार छात्र,,,,,
आपको बता दे की मृतक प्रिंस कुमार एक गरीब परिवार से था ।प्रिंस डीएवी मिडिल स्कूल झरिया राज ग्राउंड का छात्र था । वह अपने पढ़ाई का खर्च स्वयं काम करके उठाता था । वह पढ़ने में भी होनहार था । लेकिन इसे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही कहें या ठेकेदार की लापरवाही ?
जिस लापरवाही की कीमत आज प्रिंस को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ।
मृतक छात्र के दो छोटे भाई व एक बड़ी बहन है,,,,,
छज्जा टूटकर गिरने से हादसे का शिकार हुए मृत छात्र अपने पीछे माता-पिता, एक बड़ी बहन व दो छोटे भाइयों को छोड़ गया है । तीन भाइयों में सबसे बड़ा था प्रिंस, वहीं परिजनों के चित्रकार से कोहराम मच गया है ।
मृतक के पिता सवारी ऑटो चलाकर करते थे परिवारजनों का भरण- पोषण,,,,
मृतक छात्र बहुत ही गरीब परिवार से आता था । मृतक छात्र के पिता श्री प्रदीप साव सवारी ऑटो चलाकर अपने व अपने परिवारजनों का भरण- पोषण करते थे । पुत्र की मौत के बाद पूरा परिवार टूट चुका है ।