लालटू मिठारी
बलियापुर । पहाड़पुर में बुधवार को सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने 89 योजनाओं का शिलान्यास किया। रोड, शेड, सीढ़ी घाट, चाहरदिवारी निर्माण कार्य किया जाएगा। उक्त योजना विधायक मद से बनेगा। सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगा। इसके पूर्व ही सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। जो भी अधुरा कार्य है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, संतलाल प्रमाणिक, निताई रजवार, मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी, अरविंद पाठक, मुखिया विजय गोराई, प्रकाश बाउरी, विनय मुखर्जी, सुमिता दास, सविता मुखर्जी, माला देवी, बेबी कुमारी, राजू सिंह, बबीता कुमारी, दीपक गोप, हरे कृष्णा रवानी, रविश्वरार मरांडी, संजय महतो, वकील बेदिया, राजू लाला, जगन्नाथ दास, राखोहरी महतो, मुक्तेश्वर महतो आदि मौजूद थे।