भाजपा नेत्री तारा देवी सहित रेल व हर्ल के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल।
सिंदरी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की दूर दृष्टि सोच के साथ बढ़ता भारत, आज 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओ का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पित, झारखंड को मिली 25 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजना में गोविंदपुर से साहेबगंज तक फोर लेन सड़क मार्ग भी शामिल है। जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में सांसद पशुपति नाथ सिंह सहित विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी, भारतीय रेलवे धनबाद ए. डी. आर. एम विनीत कुमार, धनबाद डीइएन स्टेट राजकुमार सिंह, कार्मिक एसएसई जितेंद्र कुमार, वाणिज्यिक निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, हर्ल सिंदरी वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एच आर विक्रांत कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी होशियार सिंह, सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार उदगता सहित भाजपा व लोजपा के नेतागण मौजूद रहे।