कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर नर्सिंग होम रोड के बाउंड्री वाल में एक शव मिला है। मौके पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह अपने दल- बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं, शव इतनी ज्यादा सड़ गल चुकी है कि पुलिस को सिनाख्त करने में मुश्किल हो रहा है शव किसकी है ।पोस्टमार्टम जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।बताते चले की तीन दिनों पहले कतरास के निचितपुर से ही एक लड़की की गुमशुदगी की मामला थाना में दर्ज की गई थी ।