झरिया । मंगलवार को सुदामडीह पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । मंगलवार को सिंदरी डीएसपी कार्यालय में सिंदरी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद राउत ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर मामले की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह रेलवे गेट पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई । जिसमें दो किलो गांजा के साथ एक तस्कर राणा मांझी उर्फ बिल्ला मांझी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया । उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में गांजा तस्करी चरम सीमा पर है । जिसके बाद डीएसपी सिंदरी ने एक टीम का गठन किया । जिसमें सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की रात को पथरडीह रेलवे गेट पर छापेमारी की जहां लगभग दो किलो गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा । बताया जाता है कि तस्कर बिहार का रहने वाला है वही पुलिस मामले को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *