झरिया । समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर के तत्वावधान में शनिवार को बीआरसी प्रांगण में दिव्यांग बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सेरेब्रल पाल्स, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, शारीरिक, मूकबधिर, मंदबुद्धि एवं नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता, बैलून फूलना, मोमबत्ती बुझाना, टोकरी में बॉल फेकना, बॉल थ्रो, म्यूजिकल चेयर कॉम्पिटिशन बोची,100 मीटर दौड़, जैसे खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के बाद सभी दिव्यांग बच्चों को विजयी घोषित किया गया तथा सभी बच्चों को मेडल पहना कर पुरस्कार स्वरूप स्टील का टिफिन केरियर एवम खिलौना प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स सेंटर के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद ने किया ।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया नहीं सम्मान की जरूरत है । यदि सही देखभाल हो तो दिव्यांग बच्चे में भी सामान्य बच्चों जैसी प्रतिभा निखारी जा सकती है । दिव्यांग बच्चों की संस्था जीवन के संस्थापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में विशेष क्षमता होता है इसे निखारने की जरूरत है । इस कार्य मे झरिया रिसोर्स सेंटर के लोग लगे हुए है ।
कार्यक्रम में बीपीओ सुनील सिंह, श्यामा कांत झा, उमेश सिंह, अशोक पाण्डेय, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ नरेश प्रसाद,डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, विजय तिर्की, सुरेंद्र ताती,कार्तिक तिवारी, मधुकर प्रसाद, प्रवीण झा, एसके दत्ता, अजय पाल, मो अजहर, पम्मी कुमारी, तन्नू कुमारी, सिद्धार्थ गुप्ता, मोहम्मद कैफ, पीयूष कुमार, माधुरी, सृष्टि कुमारी, रानी कुमारी, सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया ।
