झरिया । पिछले शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र के ताराबागान में शमशेर नगर निवासी मो. रहमत अली के लगभग 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकबर अली का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया गया था । हत्या के चौथे दिन दिन भी मौत की गुत्थी नही सुलझी है । झरिया पुलिस पकड़े गए 11 लोगों से पूछताछ कर हत्या के कारण व आरोपियों के बारे में जानकारी ले रहे है। मामले को लेकर बुधवार को देर शाम धनबाद सिटी एसपी अजित कुमार झरिया थाना पहुंचे। झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार से मामले की जानकारी लिया। सिटी एसपी ने थानेदार को मामले को लेकर आवश्य दिशा- निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि रूटिंग कार्यक्रम को लेकर थाना आया था । लेकिन जाँच चल रहा है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। बताया जाता है कि हत्या में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपित हत्या के बारे में कुछ नही बता रहे है। वहीं मामले का उद्भेदन नही होने से मृतक के स्वजनों ने नाराजगी जताया। पुलिस से जल्द हत्या का खुलासा करने की बात कही।
