लालटू मिठारी
बलियापुर । जिला परिषद सदस्य उषा महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीबीएमकेयू धनबाद के कुल सचिव को आवेदन देकर क्षेत्र के अंगीभूत कालेजों में कुड़माली विषय की पढ़ाई के लिए अनुबंध एवं अतिथि शिक्षकों की बहाली की मांग किया है। आवेदन में कहा कि रांची एवं हजारीबाग विश्वविद्यालय के अधीनस्थ काल से धनबाद एवं बोकारो जिला की अंगीभूत कालेजों में कुड़माली विषय की पढ़ाई होती आ रही है। इन विषयों की पढ़ाई के लिए बहार अधिकांश शिक्षक अब अवकाश ग्रहण कर चुके हैं। तब से कुड़माली विषय की पढ़ाई बाधित हो रही है। क्षेत्र के अंगीभूत कालेजों में कुड़माली विषय की पढ़ाई के लिए अनुबंध पर व अतिथि शिक्षकों की बहाली की मांग किया है। प्रतिनिधि मंडल में मुकेश महतो, आनंद महतो, दिनेश कुमार महतो, प्रेम चन्द्र महतो, विष्णु महतो आदि मौजूद थे।
