झरिया । झरिया के लोदना ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार बुधवार को लोदना ओपी प्रभारी रजनीकांत के नेतृत्व मे लोदना सुपर मार्केट स्थित कृष्णा मोदक के अवैध देशी व विदेशी शराब बिक्रेता के दुकान में छापामारी कर कई इंग्लिश के ब्रांड शराब के बोतल व बियर के बोतल जप्त किया गया । जीसकी अनुमानित कीमत लगभग दस हजार बताया जा रहा है तथा एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इस दौरान विभिन्न अवैध शराब बिक्रेताओं मे हडकंप मच गया, अन्य शराब विक्रेता अपना दुकान बंद कर फरार हो गया । लोदना ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रजनी कांत के द्वारा बताया गया की थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी । अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा । देर शाम उत्पात विभाग के सब इंस्पेक्टर अमीत कुमार को जप्त शराब को सौंपा दिया ।
