लालटू मिठारी

बलियापुर: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर  सोमवार से सोशल मीडिया अभियान आईएम वेरीफाइड वोटर की शुरुआत बलियापुर क्षेत्र के सभी 195 मतदान केंद्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की गई। इस अभियान के अनुश्रवण के तहत बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 340, 341, 347, 348, 349 एवं 356 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र स्तर पर की जाने वाली तैयारी की जायजा भी ली गई। मतदान कर्मियों के लिए प्रस्तावित रूट चार्ज इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं  शौचालय, पेयजल, बिजली, फर्नीचर की उपलब्धता इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र स्तर पर सभी तैयारियां को शीघ्र पूरा करने हेतु सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश बीडीओ श्री सिन्हा ने दिया।  साथ ही आज से प्रारंभ हो रहे सोशल मीडिया अभियान को सफल बनाने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश  दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *