लालटू मिठारी
बलियापुर । बलियापुर के व्यवसाई टेकचंद मित्तल के पुत्र 55 वर्षीय रमेश मित्तल का निधन देर रात को दिल्ली के फरीदाबाद में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। काफी दिनों से फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वहीं उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में उनकी पत्नी रीता मित्तल, पुत्र अभिषेक मित्तल, पुत्री श्वेता कुमारी हैं। घटना की खबर पाकर भाजपा नेत्री तारा देवी, गिरधारी लाल अग्रवाल, मिट्ठू सरिया, कल्याण भट्टाचार्य, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, झामुमो नेता युद्धेश्वर सिंह, विजय सिंह, शकील अंसारी, खगेन पांडेय, संदीप अग्रवाल, आशीष चटर्जी, जगदीश अग्रवाल, शेलेन मंडल, बेंगू ठाकुर आदि शोक संवेदना व्यक्त किया।
