लालटू मिठारी
बलियापुर । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत रविवार को पलानी क्लस्टर के अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण करने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा पहुंचे। इसके अलावा सिंदूरपुर बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया। उक्त योजना का संचालन एसएचजी समूह के कृष्णा समूह, लक्ष्मी समूह एवं जूही समूह के आधा दर्जन सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद स्वयं सहायता समूह के सदस्य अष्टमी देवी एवं बसंती देवी ने बीडीओ सिन्हा को कहा कि इस यूनिट में बिजली कनेक्शन ले लिया गया है। तथा इसमें बेकरी के तहत केक एवं बिस्कुट आदि के निर्माण हेतु सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण भी ले लिया गया है। वही योजना के संचालन हेतु बैंक से ऋण राशि प्राप्त किया जा रहा है। जल्द ही यूनिट का उद्घाटन हो जाने की बातें कही।
इस दौरान बीडीओ ने बेकरी उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय से संबंधित पंजी का संधारण करने व बिजनेस डेवलपमेंट प्लान तैयार करते हुए अधिक से अधिक अपनी आय की बढ़ोतरी के लिए प्रयास करने को कहा। ताकि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सदस्यों का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। बीडीओ ने इस दौरान सिंदूरपुर पंचायत में इसी योजना के तहत चल रहे मशरूम उत्पादन यूनिट का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।