झरिया । बुधवार की दोपहर झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ दुखहरणी मंदिर के समीप शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे पिता पुत्री से पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर दिनदहाड़े तीन लाख रूपए लूट कर फरार हो गए ।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार धनबाद की ओर भाग खड़े हुए।प्रियंका अपने पिता कृष्णा चौधरी के साथ बाटा मोड़ स्थित बैंक आफ इंडिया से पैसे निकासी कर अपने घर पुराना आरएसपी कालेज स्थित कामिनी कल्याणी कालोनी टेंपो से आ रही थी।तभी यह घटना घटी।घटना घटते ही प्रियंका रोड पर ही रोने लगी।सूचना मिलते ही झरिया थाना इंस्पेक्टर शशीरंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस ने भुक्तभोगी पिता कृष्णा चौधरी को लेकर बैंक आफ इंडिया झरिया पहुंची।जहां अपराधियों के पहचान के लिए बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
प्रियंका ने बताया कि उसकी बहन पूजा कुमारी की शादी 11 मार्च को होनी है।इसलिए शादी मे व्यवस्था के लिए अपने पिता कृष्णा चौधरी के साथ बैंक गई थी।वहां से पैसे निकालकर टेम्पो से अपने घर जा रही थी।घर जाने के लिए दुखहरणी मंदिर के समीप टेम्पो से उतरकर अपने पर्स से पैसा देने लगी।तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार ने पैसे रखे थैला झपटा मारकर धनबाद की ओर फरार हो गए।प्रियंका का कहना है कि बाइक चला रहे अपराधी हेलमेट पहने हुए था ।जबकि दूसरा व्यक्ति पीछे बैठ रूमाल से मुंह बांधे हुए था।दोनों युवक 25 से 27 उम्र के लग रहे थे।हालांकि पिता पुत्री दोनों ने बाइक का नंबर नहीं देख सके।कृष्णा चौधरी पूर्व मे बीसीसीएल के विक्ट्री कुछ लियरी मे कार्यरत थे।डेढ़ साल पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे।कृष्णा के पां पुत्री व एक पुत्र है।तीन पुत्री की शादी हो चूकी हुए।वहीं चौथी बेटी पूजा की शादी की तैयारी हो रही थु।इस घटना के बाद पूरे परिवार मर्माहत है।इन दिनों इस मार्ग मे छिनतई की घटना घट रही है।एक साल पूर्व भी बकरा व्यवसायी से लाखों की लूट हुई थी।