झरिया । बीपीएल नामांकन प्रक्रिया को जटिल करने से अभिभावकों में काफी आक्रोश है इसके निमित्त आज झरिया बाटा मोड गणेश चौक के समक्ष अभिभावक गणों ने धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की और झरिया अंचल अधिकारी के विरुद्ध भी आक्रोश व्यक्त किया अभिभावक गणों ने आक्रोश में कहा कि हम लोगों के पास बीपीएल कार्ड भी है जिसे सरकार न्यूनतम आय के रूप में मानती है बावजूद जिला शिक्षा अधीक्षक बच्चों के बीपीएल नामांकन में 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र मांग रही है ।

जिसे अंचल अधिकारी नहीं निर्गत कर रही है जबकि रांची में ऐसा कोई प्रावधान लागू नहीं किया गया है एक ही राज्य में अलग-अलग नियम यह एक अजीब विडंबना है वहीं पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि आरटीई एक्ट मे गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले बीपीएल कार्ड धारी को पूर्व से अपने बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन करने का अधिकार था परंतु इस वर्ष जिला शिक्षा अधीक्षक पता नहीं किन कारण से गरीब अभिभावकों को परेशान कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष भी भ्रष्टाचार का खेल होगा जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और साथ ही यह मांग करते हैं कि 2 मार्च का निर्धारण आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए ताकि हम अभिभावक अपने जनप्रतिनिधि से बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र दोनों में से किसी एक को मान्यता देने अथवा झरिया अंचल अधिकारी को 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित करने का मांग कर सकें ।

आक्रोश व्यक्त करने वाले अभिभावक गनों में मुख्य रूप से मिथिलेश यादव टुनटुन रजक मिनी साव टुन्नू गुप्ता नरेश साव बबलू वर्मा सूरज वर्मा शेखर रजक बिहार बर्मन बलजीत सोनी पवन गोप संतोष केसरी चंदन वर्मा गुड्डू केसरी आनंद सिंह सुजीत साव रोशन वर्मा पिंटू बर्मन प्रहलाद साहू विनोद साव अजीत रजक छोटेलाल विश्वकर्मा रोहित वर्मा विकास केसरी भगत सिंह सनी साहू बंटी बर्मन पिंटू मंडल उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *