झरिया । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 1 मार्च को धनबाद आ रहे है । जहां मोदी जी एक जनसभा को संबोधित करेंगे । उनके आगमन को लेकर झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है । राजकुमार अग्रवाल ने इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और कोयलांचलवासियों से भारी संख्या में बरवाअड्डा पहुंचकर मोदी जी के जनसभा में भाग लेने का आवाहन किया । राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में आज भारत विकास की नई आयाम लिख रही है और जल्द ही भारत विश्व गुरु बनेगा । आज मोदी जी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच रही है । देश प्रगति कर रहा है और दूसरी तरफ भारत का स्वाभिमान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है ।
उनके नायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं । राजकुमार अग्रवाल जी ने लाखों की संख्या में लोगों को वहां पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी जी की बातों को सुनने की अपील की । जिसे लोगों ने स्वीकार किया है और कहा है कि हम सब लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनके भाषण को सुनकर के उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे ।