लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल (जीपीएफटी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में जीपीडीपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गरीबी मुक्त ओर उन्नत आजीविका गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल प्रयाप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, समाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक जयंत दे, रमेश सिंह चौधरी, मिंटू साव, हरेकृष्ण रवानी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, खुशी कुमारी, रेखा देवी, पिंकी देवी, अंजना देवी, यशोदा कुमारी, रूबी कुमारी, नूतन देवी, शंभू कुमार महतो आदि मौजूद थे।