झरिया । भाजपा भागा मंडल में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के धनबाद में जनसभा को लेकर एक बैठक भागा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में न्यू कॉलोनी दुर्गा मंदिर में हुआ । भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के धनबाद आगमन को लेकर झरिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया । साथ ही डिगवाडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भाजपा की एक बैठक का आयोजन किया । मौके पर राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि पूरे विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है । आज मोदी जी के नेतृत्व में एक तरफ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच रही है ।
देश प्रगति कर रहा है और दूसरी तरफ भारत का स्वाभिमान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है ।उनके नायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं । जहां बरवाअड्डा एयरपोर्ट में जनसभा का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर कोयलांचल के लोगों में जबरदस्त उत्साह है । राजकुमार अग्रवाल जी ने लाखों की संख्या में लोगों को वहां पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी जी की बातों को सुनने का वाहन किया है । जिसे लोगों ने स्वीकार किया है और कहा है कि हम सब लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनके भाषण को सुनकर के उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल, महावीर पासवान, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, अनिल शर्मा, जगरनाथ चक्रवर्ती, सुजीत सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, बच्चा गिरी ,धर्मवीर पासवान आदि थे ।