राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम शनिवार को सेवा निवृत्त हो गये। उनके सेवा निवृत्त होने के मौके पर उनके सम्मान में प्रखंड के सभी शिक्षकों के द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई। अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर दास ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर सर हम सबों के अभिभावक थे। कहा कि बंशीधर सर के कार्यकाल में क ई महत्वपूर्ण कार्य हुए। वहीं चिंतामणि प्रसाद ने कहा कि यह पल वाकई में हम सबों के लिए काफी दुखदाई वाला पल होता है। वहीं नये प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से चिंतामणि प्रसाद, शंकर वर्णवाल, लालधन महतो, अनिता महतो, प्रदीप कुमार महतो, हीरामन महतो ,रिंकू कुमार , जलेश्वर महतो , मिथलेश शर्मा एवं राकेश कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।