धनबाद । बुधवार को धनबाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय में महानगर और नगर की बैठक हुई । 4 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक रखी गई थी । जिला अध्यक्ष लखीसोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई, इस दौरान मुख्य रुप से 4 फरवरी स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई । मौके पर जिला अध्यक्ष लखीसोरेन, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, महानगर सचिव अबू तारीख, झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक, झरिया नगर उपाध्यक्ष शेख शाहिद, आमिर खान, रफीक अंसारी, सिंदरी नगर अध्यक्ष, सचिव, शुभम वर्मा समेंत कई लोग मौजूद थे ।