भौरा । मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के झारखण्ड प्रदेश के कार्यकरनी सदस्य उमाशंकर तिवारी के अगुवाई मे अयोध्या धाम का आमंत्रण अक्षत और राम मंदिर का चित्र भौरा 35 खदान, न्यू क्वाटर, गौरखुट्टी बस्ती और मुंडा पट्टी धोड़ा में लगभग दो सौ घरों में दे कर सभी को 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में घर,मंदिर में कीर्तन भजन करते हुए घर घर दिया जला कर बड़ी दीपावली मनाने का आग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम में भौरा के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए अवसर पर सुनील मिश्रा,रिंतु सिंह, पिंकी कौर, शक्ति लोहार, त्रिलोकी ठाकुर , जितेंद्र तिवारी, राम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे