निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जामताड़ा नगर में इन दिनों चोरी छुपे प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचने वाले लोग सक्रिय हो चुके हैं। बीते शाम ईसकी गुप्त सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली, जामताड़ा थाना नगर अंतर्गत पुराना हटिया मोड़ के पास स्थित पान गुमटी के बगल में कपड़े के दुकान में जमशेद अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट की ब्रिकी किया जा रहा था। जहाँ पुलिस ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आज जामताड़ा थाना में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर जामताड़ा थाना अन्तर्गत पुराना हटिया मोड़ के पास स्थित पान गुमटी के बगल में कपड़े के दुकान में जमशेद अंसारी द्वारा अवैध लॉटरी टिकट की ब्रिकी किया जा रहा था के सूचना के संबंध में सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संध्या गश्ती पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ सूचित स्थल पर पहुँच कर छापामारी किया गया जिसमें पुलिस बल को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा।

पुलिस बल के सहयोग से भागने वाला व्यक्ति पकड़ा गया जिनके पास से प्लास्टीक के थैले में भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट एवं 18370 ( अठारह हजार तीन सौ सत्तर) रूपया बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम जमशेद अंसारी पिता मो० मुस्लिम सा० फतेहपुर, थाना-मधुपुर, जिला देवघर बताया गया जिस संबंध में जामताड़ा थाना काण्ड 06/2024, दिनांक- 11.01.2024, धारा-420/290 भा०द०वि० सार्वजनिक जुआ अधि0 11 लाटरी (रेगुलेशन) अधि0-7(3) दर्ज किया गया। आगे अनुसंधान जारी है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रशेखर, पु० अ०नि० श्रीकान्त यादव, हव0 मताल मराण्डी, आ0 505/ हेमलाल हेम्ब्रम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *